ईसीएल परिवार सदैव पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पबद्ध: समीरन दत्ता, सीएमडी ईसीएल
रिपोर्ट - पवन मोदी 


विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज ईसीएल में संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक ध्येय – “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण व सूखा के प्रति सुनम्यता ” को आत्मसात करते हुए मिशन लाइफ (लाइफ-स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत अपने कमान क्षेत्रों एवं इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता में संवर्धन के लिए ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता की अनुप्रेरणा से एवं अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित गाँधी उद्यान में जागरुकता-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंज़ार आलम एवं निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना/ संचालन नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिति रही।  

    ईसीएल सीएमडी द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण करते हुए समारोह को गति प्रदान की गयी और उसके बाद सामूहिक रूप से गाँधी उद्यान में पौधारोपण किया गया। इसके उपरांत पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहने एवं जनमानस में इसका प्रचार करने वाले हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को स्मरण करते हुए उद्यान में अवस्थित उनकी प्रतिमा पर सभी उपस्थित जनों द्वारा श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की गयी । समारोह के अगले क्रम में सीएमडी द्वारा पर्यावरण संरक्षण, इसमें संवर्धन और इसके विकास के लिए ईसीएल परिवार को संकल्पबद्ध करते हुए शपथ दिलाई गई और पर्यावरण संरक्षण एवं भारत सरकार के मिशन लाइफ को अंगीकार करने की प्रेरणा दी गई।  
     तत्पश्चात, ईसीएल के महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं वन) मृत्युंजय कुमार द्वारा पर्यावरण संरक्षण में ईसीएल के योगदान व प्रयासों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया। उसके बाद ईसीएल के महाप्रबंधक (समन्वय)/सीएमडी के तकनीकी सचिव मदन मोहन कुमार द्वारा कोल इंडिया के अध्यक्ष महोदय के संदेश का वाचन किया गया।
   ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी को पर्यावरण के प्रति सदैव संधारणीय अनुशीलनता का पालन करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पबद्ध रहना चाहिए। पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित करना सभी का परम कर्तव्य है। ईसीएल पर्यावरणीय प्रबंधन के साथ औद्योगिक गतिविधियों को संतुलित करने में महती भूमिका निभा रही है। हमें आज ही नहीं, हर रोज अपने दैनिक कार्य प्रणाली में पर्यावरण संरक्षण के लिए आजीवन प्रयासरत रहना चाहिए। 
 वहीं, ईसीएल के निदेशक (वित्त) द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को अपने स्वयं के पर्यावरण अनुकूल बैग बाजार में ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का आग्रह किया गया। यह सरल लेकिन प्रभावी अभ्यास प्लास्टिक कचरे को काफी हद तक कम कर सकता है और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है।
इसके साथ ही, निदेशक (तकनीकी), ईसीएल द्वारा सभी उपस्थित जनों से वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और लगाए गए पेड़ों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पेड़ लगाना केवल एक बार की गतिविधि नहीं है, बल्कि सतत पर्यावरणीय लाभों के लिए निरंतर देखभाल और ध्यान देने की भी आवश्यकता है।
पर्यावरण विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवसों में आयोजित स्वच्छता अभियान, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और ईसीएल कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईसीएल के सभी क्षेत्रों में भी कायक्रमों का आयोजन किया गया।