निरसा में झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में कराया था भर्ती।


निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया मोड़ समीप स्थित सेवा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  खबर सुनने के बाद आसपास की सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तथा परिजन इकट्ठा हो गए । मामला एक दिन पूर्व की रात का बताया जा रहा है जब निरसा प्रखंड अंतर्गत बढ़ाईगड़ा की महिला लुगुमनी मरांडी को प्रसव पीड़ा हुई और 22 वर्षीय लुगुमणि को उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया जाता है, जिनका बीती देर रात ऑपरेशन करके बच्चा होता है और ठीक 1 घंटे बाद उसकी तबीयत बिगडती है और देखते ही देखते महिला की मौत हो जाती है । इसके बाद ग्रामीण तथा परिजन को सूचना मिलने के बाद वहां जुटते हैं और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही का कारण बताते हुए हंगामा करते हुए मुआबजे की मांग करते है।  लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज अपनी जान से हाथ धोते रहेंगे? आखिर कब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर जांच कर कार्रवाही करेगा ?







                     https://youtu.be/U3NE8d8DgKU?si=OtRFsQ2kN_ufUm9z