वर्करों के हित व नेट जीरो पर प्राथमिकता से होगा काम - आहुती स्वाईन, डायरेक्टर पर्सनल, ईसीएल

 रिपोर्ट - पवन मोदी 

 

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईसीएल देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम् भूमिका निभा रही है। ईसीएल ने जहां आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके अपनी उत्पादन क्षमता को बेमिसाल ढंग से बढ़ाया है, तो वहीं वर्करों के हित  व पर्यावरण को दुरुस्त रखने में भी बढ़ चढ़कर काम किया है। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी अभी कल अपने २ दिवसीय दौरे पर कंपनी के क्रियाकलापों व दूरगामी सोच की दिल खोलकर तारीफ की। उधर ईसीएल की निदेशक कार्मिक आहुती स्वाईन ने अराइज़ न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कंपनी वर्करों के हित और उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत संजीदा है और उनके हितों को लेकर हर संभव प्रयास किये जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी नेट जीरो के लिए भी तेजी से काम कर रही है।