कोडरमा में जेएसएलपीएस के द्वारा महिला उद्यमियों का ऋण वितरण समारोह आयोजित

 रिपोर्ट - साकेत कुमार पांडेय 









झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएलपीएस) के द्वारा आज डोमचांच प्रखंड के तेतरियाडीह पंचायत में प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता परियोजना के तहत सखीमंडल के महिला उद्यमियों का ऋण वितरण समारोह का आय़ोजन किया गया। उप विकास आयुक्त  लोकेश मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी  मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभांरभ किया गया। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र-इंटरप्राइज प्रोमोशन कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस  मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रखंड संसाधन केंद्र में सखी मंडल के महिलाओं को उद्योग शुरु करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऋण लेने हेतु सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया जायेगा।  

उधर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत शिवसागर तालाब का निरीक्षण किये। शिवसागर तालाब की साफ-सफाई का जायजा लिये। साथ ही तालाब के पास निर्माण किये जा रहे चेजिंग रुम का भी जायजा लिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी मादेवी प्रिया व अन्य मौजूद थे।