पुलिस अधिकारी हो तो ऐसा, निरसा एसडीपीओ के वायरल वीडियो पर अराइज़ न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

 

रिपोर्ट -पवन मोदी 




 




आमतौर पर लोगों के बीच पुलिस की छबि ऐसी है , कि  वो पुलिस से दूर रहना ही पसंद करते हैं।  वो तभी थाने  , चौकी का रुख करते हैं , जब या तो उनका खुद का कोई मामला हो, या फिर उनके किसी करीबी का।  लेकिन कुछ जांबाज अधिकारी पुलिस की इस छबि को तोड़ने में  जुटे हैं, उन्हीं में से एक हैं धनबाद के निरसा अनुमंडल के एसडीपीओ विजय कुशवाह , जो एक आम  नागरिक की तरह लोगों के बीच जाकर पहले तो उनकी समस्याएं   सुनते है, फिर उनका निदान करते हैं।  चौक चौराहों से लेकर ठेलों , पटरियों पर लोगों से बात करते, खाना खाते  उनके कई वीडियो वायरल हो चुके है।  इसके साथ ही वो अपने महकमे में  आधी रात को भी निरीक्षण  के लिए पहुंच जाते हैं, वहां मौजूद लोगों से पुलिस के क्रियाकलापों  के बारे में  पूछते हैं, साथ ही लोगों की  समस्याओं का निदान भी करते हैं । यही वजह है कि लोगों के बीच उनकी छबि एक सुपर काँप की बन गई है। निरसा एसडीपीओ जैसे अधिकारी जहां पुलिस की छबि सुधारने में लगे हैं, तो वहीं आम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वो पुलिस को सहयोग करें , उसका सम्मान करें , तभी पुलिस अपराध मुक्त समाज बनाने के अपने मिशन में  शत  प्रतिशत कामयाब हो पाएगी।