
धनबाद जिला अंतर्गत गोविन्दपुर प्रखंड के जयनगर में माँ लिलोरी पीठ में इस साल मेला नहीं लगेगा । मंदिर संस्थापक सिकंदर चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण माँ लिलोरी पीठ मंदिर में माघ अमावस्या का वार्षिक मेला का आयोजन स्थगित किया गया है। 8 फरवरी से 11 फरवरी तक बिधि बिधान से पूजा अर्चना होगी । श्रद्धालुओं को नियमों का अनुपालन करने व खुद व दूसरे को सुरक्षित रहने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित कालेश्वर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की बात कही ।
गौरतलब है कि धनबाद के जयनगर में माँ लिलोरी पीठ में हर साल बहुत ही धूम धाम से माघ अमावस्या में तीन दिनों तक मेला का आयोजन व कई कार्यक्रम वर्षों से होते रहे हैं । दर्जनों गांवों सहित जिले भर से लोग माँ लिलोरी के दरबार में आते रहे हैं । जयनगर में अवस्थित माँ लिलोरी पीठ झारखंड कोयलांचल की मुरादों की मंदिर मानी जाती है। आस्था की देवी माँ के द्वार पर हर बर्ष दर्जनों युवक व युवतियों की शादी होती है।