गिरिडीह में साइबर अपराध पर पुलिस की बड़ी चोट , १० साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट -पवन मोदी 



साइबर अपराध के मामले में झारखंड का गिरिडीह जिला इन दिनों सुर्खियों में है। हालांकि जिले के नये एसपी अमित रेणु के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन साइबर अपराधियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी छापेमारी करके अलग-अलग जगहों से १० साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


दरअसल गिरिडीह पुलिस को पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं, कि जिले में साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो बैंक अधिकारी बनकर पहले तो लोगों से उनके बैंक खातों की गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते हैं, और फ़िर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ़ कर देते हैं। इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया । इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले में जगह-जगह छापेमारी की, तो आज उसे बड़ी सफ़लता हाथ लगी और पुलिस टीम ने जिले के बेंगाबाद, गांडेय और अहिल्यापुर से १० साइबर अपराधियों को धर दबोचा। अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि इन साइबर अपराधियों का नेटवर्क कहां-कहां तक फ़ैला है और इन शातिरों ने अब तक कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।


उधर बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों की गिरफ़्तारी से जिले के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिले के नये पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के नेतृत्व में पुलिस टीम जल्द ही जिले के साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब होगी।