निरसा, धनबाद में पुलिस की छापेमारी, सोनबाद के जंगलों से भारी मात्रा में कोयला जप्त

 


रिपोर्ट - पवन मोदी


 



पूरा देश जहां एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है और आम लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, तो वहीं कोयला नगरी धनबाद में कुछ धन्धेबाज कोयले के अवैध उत्खनन और तस्करी में जुटे हैं। इसका ताजा मामला सामने आया है, धनबाद के निरसा में, जहां कोयले के अवैध कारोबारियों ने जब चांपापुर कोलयरि क्षेत्र के सोनबाद जंगल में भारी मत्रा में चोरी का कोयला छिपाकर रखा हुआ था और वो उसे तस्करी करके दूसरी जगह ले जाने वाले थे, तो निरसा पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से इसकी भनक लग गयी । इसके बाद निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाह के नेतृत्व में निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के साथ पुलिस ने मौके पर छापेमारी की, तो उसे भारी मात्रा में कोयले की बोरियां मिलीं । हालांकि इस दौरान कोयले के अवैध कारोबारी जंगलों का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उधर निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाह का कहना है कि कोयले के अवैध कारोबारियों , तस्करों के खिलाफ़ पुलिस की छापेमारी लगातार जारी रहेगी।


गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में निरसा पुलिस के एसडीपीओ विजय कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में लगातार छापेमारी करके कोयले के अवैध कारोबारियों, तस्करों की कमर तोड़ दी थी और भारी मात्रा में चोरी का कोयला जप्त किया था। लेकिन लॉक डाउन का फ़ायदा उठाकर वो फ़िर से सक्रिय होने की फिराक में थे, लेकिन अपनी मुस्तैदी से निरसा पुलिस ने एक बार फ़िर उनकी उम्मीदों पर पानी फ़ेर दिया।