दिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से गरीबों को राशन वितरण

रिपोर्ट-पवन मोदी 


देशभर में चल रहे लॉक डाउन की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है, हालांकि सरकार ऐसे लोगों के मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रही है ।बहुत से समाजसेवी एनजीओ भी गरीब बेसहारा लोगों की मदद को आगे आए हैं। अराइज न्यूज़ ऐसे लोगों के गुड वर्क को समाज के सामने ला रहा है। उन्हीं में से एक है, स्वयंसेवी संगठन दिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल, जो ईसीएल खदान वाले क्षेत्रों में लोगों को ना केवल कोरोना वायरस से जागरूक कर रहा है , साथ ही गरीब असहाय लोगों को राशन भी मुहैया करवा रहा है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है ।संगठन की मुग्मा एरिया की अध्यक्षा अर्चना सिंह का कहना है कि यह सब दिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा जी के मार्गदर्शन और प्रयासों से ही संभव हुआ है ।उनका कहना है कि त्रिशक्ति महिला मंडल की कोशिश है, कि इस लॉक डाउन के समय जब लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए.।