कोरोना के खिलाफ़ देश ने दिखाई एकजुटता, देश में मनी ९ मिनट की दीवाली


रविवार को देश ने कोरोना के खिलाफ़ जंग में गजब की एकजुटता दिखाई। पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश में करोड़ों लोगों ने अपने घरों के बाहर, खिड़कियों पर , बालकनी में दिये, मोमबत्ती, मोबाइल की फ़्लैश लाईट जलाई। इस दौरान ज्यादातर घरों में लाइटें ऑफ़ रहीं । ऐसा लग रहा था कि देश में दीवाली हो। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, नेता से लेकर अभिनेता , सभी में एक अलग किस्म का उत्साह दिखा। ऐसा लगा कि मानो कोरोना के चलते जो देश भर में मायूसी, दहशत और नकारात्मकता का आलम है, वो पल भर में गायब हो गया हो। दरअसल पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वो कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए ५ अप्रेल को रात ९ बजे ९ मिनट तक अपने घरों, बालकनी, खिड़कियों से दिये, मोमबती या फ़िर मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलायें। पीएम ने कहा था कि एकजुटता के दम पर हम कोरोना जैसी महामारी से आसानी से पार पा सकते हैं। पीएम की इस अपील को लोगों ने सर आंखों पर लिया और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश दीपक, मोमबत्तियों की रौशनी से जगमगा उठा। इस मौके पर पीएम मोदी , राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति बैंकया नायडू समेत मोदी कैबिनेट के सदस्यों ने भी दीपक, मोमबत्तियां जलाईं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी दीपक जलाते दिखे।      कोरोना के संकट काल में यह दूसरा मौका था, जब पीएम ने लोगों से इस तरह की अपील की थी इससे पहले पीएम ने लोगों से कोरोना के खिलाफ़ लड़ने वाले कर्मवीरों को सैल्यूट करने के उद्देश्य से २२ मार्च को जनता कर्फ़्यू का एलान किया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से शाम के ५ बजे ताली, थाली, शंख बजाने की अपील की थी । इस बार की तरह उस समय भी पीएम की अपील को लोगों का भारी जनसमर्थन मिला था .