धनबाद एसएसपी ने पेश की मिसाल, खुद किया शहर को सैनिटाइज

रिपोर्ट - पवन मोदी


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने मिसाल पेश की है। धनबाद एसएसपी खुद शहर को सैनिटाइज करने के लिए निकल पड़े और पहले उन्होंने पुलिस लाइन को सैनिटाइज किया और फ़िर शहर के रणधीर चौक को। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन बहुत जरुरी है। इसी के चलते शहर को सैनिटाइज करने के लिए पुलिस और नगर निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और सामाजिक संस्था एक और प्रयास इस दिशा में सराहनीय काम कर रही हैं । इस मौके पर सामाजिक संस्था एक और प्रयास के अध्यक्ष मानस प्रसून, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विभाष सहाय, सचिव मनीष तायल, दिलीप तुल्सयान, विपिन कोठारी, देवेन तिवारी, विशाल कक्कड़, नीरज कटेसरिया आदि लोग उपस्थित थे।



गौरतलब है कि रोटरी क्लब, सामाजिक संस्था एक और प्रयास पुलिस के साथ मिलकर शहर को सैनिटाइज करने का अभियान चला रही हैं। इसके तहत लगातार शहर के प्रमख स्थलों, कार्यालयों ,चौराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है। उधर शहर को सैनिटाइज करने की वरीय पुलिस अधीक्षक की इस पहल की चारों ओर तारीफ़ हो रही है । लोगों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में पुलिस अपने रोल को बखूबी निभा रही है ।