लव, सेक्स और धोखा

रिपोर्ट -वसीम खान 


एक युवती का आरोप है कि उसके पड़ोसी एक युवक ने उसके साथ प्यार का नाटक कर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है। मामला है उत्तर प्रदेश के बिजनौर का, जहां एक युवती के मुताबिक , उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ पहले तो दोस्ती की और फ़िर शादी का झांसा देकर उसके साथ महीनों तक हैवानियत करता रहा। लेकिन एक दिन जब उनके प्रेम की कहानी लोगों की जुबान पर आ गयी, तो उस युवती ने अपने प्रेमी युवक से शादी का अपना वादा पूरा करने को कहा, तो वो मुकर गया और उसे छोड़ दिया दर-दर की ठोकरें खाने के लिये। इसके बाद युवती ने न्याय पाने की आस में उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया । इससे युवक और उसके परिवार वाले बौखला गये और युवती व उसके परिवार पर मामला वापस लेने के लिये दबाव डालने लगे। जब युवती और उसके परिवार ने उन दबंगों के आगे झुकने से इंकार कर दिया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। इसी क्रम में एक दिन युवक के पिता और उसके साथियों ने युवती के भाई पर हमला ही करवा दिया, जिसमें युवती के भाई की जान जाते-जाते बची। युवती के परिवारवालों ने इसकी भी शिकायत थाने में दी, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान देने के बजाय पुलिस ने उल्टे उन्हें थाने से ही भगा दिया। हालात यह हैं कि आज युवती और उसके परिवारवाले भय के साये में जीने को मजबूर हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं।


बिजनौर की धामपुर तहसील के गांव बुआपुर नत्थू की रहने वाली आसिमा (बदला हुआ नाम) को उसके पड़ोस में ही रहने वाले अरशद नाम के एक युवक ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली। कुछ ही दिनों में अरशद ने आसिमा पर ऐसा जादू किया कि वो उसके प्यार में अपनी सुध-बुध खो बैठी। इसके बाद अरशद ने आसिमा से शादी का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक सबध बनाये। इसी बीच जब उनके संबंधों की बात गली कूचे से होते हुए आसिमा के घर तक पहुंच गयी। इस बारे में जब आसिमा से उसके परिवारवालों ने बात की , तो आसिमा ने अरशद के साथ अपने संबंधों की सारी सच्चाई उन्हें बता दी आसिमा ने कहा कि वो और अरशद जल्द ही शादी करने वाले हैं। इस पर आसिमा के परिवारवालों ने राजामन्दी दे दी और परिवार की इज्जत की खातिर आसिमा को जल्द से जल्द अपने रिश्ते को अमलीजामा पहनाने को कहा, ताकि लोग उनके बारे में तरह-तरह की चर्चाएं ना करें। अपने रिश्ते को लेकर परिवार की राजामन्दी से खुश आसिमा जब यह बात बताने अपने प्रेमी अरशद के पास पहुंची और उससे शादी का अपना वादा पूरा करने को कहा, तो अरशद ने उससे शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया। इसके बाद आसिमा ने अरशद के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। लेकिन जब तक कोर्ट इस मामले में अपना कोई फैसला सुना पाता, उससे पहले ही अरशद और उसके दबंग परिवारवालों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी। वो आसिमा और उसके परिवारवालों पर तरह-तरह से दबाव डालने लगे। लेकिन जब आसिमा और उसके परिवारवाले उन दबंगों के आगे नहीं झुके, तो उन्हें टार्चर किया जाने लगा। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इसी क्रम में एक दिन जब आसिमा का भाई किसी काम से घर से बाहर जा रहा था, तो अरशद और उसके परिवारवालों व उसके साथियों ने उसे घेर लिया और उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें आसिमा के भाई को काफ़ी चोटें आयीं। साथ ही उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। किसी तरह गांववालों के सहयोग से वो अपनी जान बचाने में सफल रहा। उधर जब आसिमा का भाई पूरे सबूतों के साथ अरशद और उसके परिवार की इस करतूत के खिलाफ़ थाने में शिकायत करने पहुंचा, तो उसे वहां से भी बैरंग लौटा दिया गया। इस प्रकरण के बाद से आसिमा और उसके परिवारवाले खौफ़ के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वो न्याय पाने के लिये जाएं तो कहां जाएं। वहीं जब अराइज़ न्यूज़ की टीम ने इस बारे में अरशद के पिता से जानना चाहा, तो उन्होंने आसिमा और उसके परिवार द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को झूठा करार दिया