सभी मतदान केन्द्रों पर होंगी बुनियादी सुविधाएँ  - अमित कुमार , डी सी धनबाद

रिपोर्ट - पवन मोदी 


 


 



धनबाद  में  आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने निर्देश दिए हैं कि  जिले के सभी २३७८ मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी के अंतर्गत रैंप ,पेयजल ,खाना, महिला एवं पुरुष के लिए अलग शौचालय , फर्नीचर, मेडिकल किट,चार्जर बोर्ड और अन्य बुनियादी सुविधाएँ मुहैया करवाई जाऐं।  उन्होंने कहा कि  इस बार क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे। स्वयंसेवकों के पास उनके  नाम , मोबाइल नंबर व अन्य विवरण सहित एक पहचान पात्र भी उपलब्ध रहेगा। मतदाताओं के लिए बैठने की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों  में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, हेल्पडेस्क , शेड, दिशा निर्देश के लिए साइन बोर्ड , छोटे बच्चों  के लिए क्रेच की व्यवस्था, मतदान सुविधाओं से संबंधित पोस्टर लगाने के भी निर्देश दिए।


विधानसभा चुनाव को स्वच्छ , निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने जिले की हर इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट में वीडियोग्राफर और सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हर मतदान केंद्र पर बीएलओ का नाम , उनका मोबाइल नंबर ,मतदाताओं की संख्या, मतदान करने का समय सहित अन्य विवरण को भी पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से कमज़ोर और बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर व् अन्य सुविधाएँ , दृष्टि बाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदाता पर्ची  मुहैया कराई जाएगी। 


जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में और तेजी ले जाएगी, जिससे मतदाताओं में अपने वोट के प्रति जागरूकता बढ़े और ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके।