आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की नेक पहल, वहीं आसनसोल डिविजन में रेल टिकटों की दलाली करने वाले गैंग का पर्दाफाश

आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपने नमन प्रोग्राम के तहत एक कदम और बढ़ा दिया है। पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल के साथ मिलकर नमन एल्डर केयर की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत इलाके के जरूरतमंद बुजुर्गों को निशुल्क मेडिकल सेवा मुहैया कराइ जाएगी। इस योजना में फिलहाल इलाके के ५८० बुजुर्गों को शामिल किया गया है, जिसका आगे और विस्तार क्या जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के बुजुर्ग सीधे अपने इलाके के  संपर्क कर सकते हैं। 


नमन एल्डर केयर योजना के तहत समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाऐंगे , जिसमें दुर्गापुर मिशन अस्पताल सक्रीय भूमिका निभाएगा। वहीं नमन एल्डर केयर के शुरू होने से क्षेत्र के बुजुर्ग बहुत खुश हैं।  उन्हें उम्मीद है कि इससे वो अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकेंगे। 


उधर आरपीएफ यानि रेलवे सुरक्षा बल ने रेल टिकटों की दलाली करने वाले एक बारे गैंग का पर्दाफाश किया है।  गैंग के शातिर पहले तो रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अवैध रूप से टिकटों की बुकिंग कर लेते और फिर उन्हें ब्लैक मेम बेच देते। लेकिन एक दिन इसकी खबर आसनसोल डिवीजन की आरपीएफ को लग गई , जिसके बाद गैंग के शातिरों की कलाई खुलते देर न लगी।