त्यौहारों पर अफ़वाहों से बचें -एसएसपी धनबाद

रिपोर्ट-पवन मोदी


 



त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने निरसा थाने में अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिये, ताकि आगामी त्यौहारी सीजन शान्तिपूर्ण ढंग से निपट सके, किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले और लोग भयमुक्त वातावरण में अपने-अपने त्यौहारों का आनन्द ले सकें। क्षेत्र के उपद्रवी तत्वों पर खास निगाह रखी जाये और शन्ति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में उन्हें तुरन्त हिरासत में लिया जाये। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी धारी लोगों की जानकारी रखने, लाइट व्यवस्था को सुचारू रखने, सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने, वॉलिंटियर्स की जानकारी रखने के भी निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जुलूस, ताजिया आदि निकलते है, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाये और उन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी अपने -अपने इलाकों में शान्ति समिति के सदस्यों के साथ लगातार बैठक करें और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वो सोशल मीडिया पर चलने वाली अफ़वाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई संवेदनशील खबर उन्हें मिलती है, तो वो सबसे पहले उसकी सूचना पुलिस को दें, किसी भी तरह की घबराहट से बचे। पुलिस हर पल उनके साथ है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और अफ़वाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ़र्जी कागजातों के आधार पर अवैध रूप से कोयला लदे ट्रकों को किसी भी हालत में जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों में खास चौकसी रखी जा रही है।