धनबाद में भट्टों पर छापेमारी, महाकाल भैरव भट्टे से बड़ी मत्रा में अवैध कोयला बरामद

रिपोर्ट- पवन मोदी 


कोयला नगरी धनबाद मे कोयले की तस्करी और अवैध उत्खनन का खेल लगातार जारी है। तस्करी किये हुए कोयले का बड़ा हिस्सा आसपास के ईंट भट्टों में खपाया जा रहा है। हालांकि धनबाद पुलिस और ईसीएल सिक्योरिटी टीम की ओर से कोल माफ़िया और तस्करों के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम मे निरसा पुलिस के द्वारा गोपालपुर स्थित महाकाल भैरव भट्टे पर छापेमारी की गयी, जिसमें पुलिस ने ३० टन अवैध स्टीम कोयला बरामद किया, जिसे बाद में ईसीएल के रेलवे साइडिंग में जमा करा दिया गया। निरसा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि महाकाल भैरव भट्टे में चोरी और तस्करी के द्वारा लाया जा रहा अवैध कोयला खपाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर पर पहले इस खबर की पुष्टि की और फ़िर दल बल के साथ मौके पर छापेमारी करके बड़ी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया। निरसा थाना प्रभारी के मुताबिक, इस मामले में भट्टा मालिक और संचालक के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज की गयी है, हालांकि अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में निरसा में पुलिस की ओर से बड़ी छापेमारी की गयी हैं, जिससे क्षेत्र के कोल माफ़िया और तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।