सावधानी से करें एटीएम का इस्तेमाल,नहीं तो लुट सकते हैं आप


अगर आप एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहे है, तो सावधानी से कीजिये, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में कई ऐसे गिरोह मौजूद हैं जो एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके लोगों की गाढ़ीकमाई पर हाथ साफ़ कर रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है, राजधानी दिल्ली में जहां पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश किया है, जिसके शातिर सदस्य पहले तो कार्ड धारक के कार्ड की क्लोनिंग कर लेते हैं, और फ़िर उस क्लोनिंग कार्ड से उसके खाते को खंगाल लेते हैंएटीएम कार्ड क्लोन करने के लिए गैंग के जालसाज एटीएम मशीन में जाकर स्किमर डिवाइस लगा देते हैंयह स्किमर डिवाइस कार्डस्वैप करने वाली जगह के ऊपर लगता हैयह स्किमर डिवाइस ऐसे लगता है, जैसे यह एटीएम मशीन का ही एक हिस्सा हो। इसके साथ ही गैंग के शातिर बोर्ड के ऊपर एक छोटा कैमरा लगा देते है।जब एटीएम कार्ड मशीन में लगाया जाता हैं, तो यह उसे क्लोन कर लेता है। इस तरह कार्ड की पूरी डिटेल उनके पास पहुंच जाती है। इसके बाद वो कार्ड का क्लोन तैयार कर कहीं से भी उस कार्ड से पैसे निकल लेते हैं। ग्राहक को इसका पता तब चलता है, जब उसके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आता है। हाल ही में दिल्ली के तिलकनगर इलाके में एक बड़ा एटीएम फ्रॉड हुआ, जिसमें 10 दिनों के अन्दर 88 लोगों के खाते से पैसे निकाल लिए गये थे। वो भी तब जब एटीएम कार्ड और पिन नम्बर खाताधारक के पास ही थाफ्रॉड करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरोह के पास से लूटी हुयी रकम के अलावा 300 खाली कार्ड, 85 क्लोन कार्ड, तीन लक्जरी कारों के साथ ही हथियार भी मिले हैं। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी हैं। सावधान होकर ही हम जालसाजों के जाल से बच सकते हैं। जब भी एटीएम में जाएं, तो कार्ड स्वैप करने वाली मशीन को हिला कर देख लें, अगर वो हिल रहीं है, तो इसका मतलब मशीन में कुछ गड़बड़ है। इसके बाद बोर्ड के ऊपर चैक करें कि कहीं कोई कैमरा तो नहीं लगाअगर कुछ गड़बड़ नजर आये, तो तुरंत बैंक स्टॉफ़ को सूचित करेंइसके साथ ही एटीएम का पासवर्ड डालते समय दूसरे हाथ से इसे ढंक लें, ताकि अगर हिडन कैमरा लगा हो, तो उसमें आपका पिन दर्ज न हो पायेइसके साथ ही कुछ और बातों का भी हमें ध्यान रखना चाहिए। हो सके, तो उन जगहों के एटीएम इस्तेमाल करना चाहिए, जहां गार्ड तैनात हो। सुनसान इलाकों में लगी एटीएम मशीनों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जब आप अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं, तो उस समय कोई दूसरा व्यक्ति वहां न हो। किसी अनजान व्यक्ति से कार्ड से पैसे निकालने में मदद ना लें।