धनबाद में लूट की कई वारदातों का खुलासा


रिपोर्ट- पवन मोदी 


धनबाद में पैट्रोल पम्प कर्मी से हुई बड़ी लूट के सिलसिले में जब पुलिस ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को  हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वो भी यह जानकर दंग रह गयी , कि उस शातिर ने जितनी  भी बार मुंह खोला , एक नई वारादत से पर्दा उठ गया। 


धनबाद में कामधेनु पैट्रोल पम्प कर्मी  रूद्र  सिंह से 1. 2 6 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में पुलिस जांच कर ही रही थी , कि  इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रमोद अग्रवाल नाम का एक शातिर लुटेरा न्यू दिल्ली कालौनी में खड़ा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा।  पुलिस को उसके पास से एक देसी पिस्टल और कुछ कैश बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस उसे आगे की पूछताछ के लिए  थाने ले आई।  धनबाद ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने प्रमोद से सख्ती दिखाई, तो उसने न केवल पैट्रोल पम्प कर्मी से लूट की बात कुबूल ली, साथ ही लूट और छिनतई की तीन और वारदातों का खुलासा कर दिया। दरअसल प्रमोद अग्रवाल एक पेशेवर लुटेरा है और वो कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल बाहर आया था और फिर से लूट और छिनतई के काम में लग गया। अब पुलिस उसका पूरा बायो डाटा खंगालने में जुटी है।  वो यह पता करने में जुटी है कि इस शातिर ने धनबाद के बाहर  तो किसी वारदात को अंजाम  नहीं दिया है। उधर एक शातिर लुटेरे के पुलिस की गिरफ्त में आने से शहर के लोग रहत की सांस ले रहे हैं।