कथित सेक्स सीडी कांड में बेदाग निकले मंत्री राजेश मूणत



मंत्री राजेश मूणत मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी फर्जी निकली, सीबीआई चार्जशीट में खुलासा


छत्तीसगढ़ के पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी फ़र्जी थी और उसे उन्हीं की पार्टी भाजपा के नेता कैलाश मुरारका ने तैयार करवाया था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि छवि खराब करने के लिए अश्लील क्लिप से छेड़छाड़ करके राजेश मूणत का चेहरा लगाया गया था। यह सीडी मुम्बई में तैयार की गयी थी। भाजपा नेता कैलाश मुरारका ने इस फ़र्जी सेक्स वीडियों को बनाने के लिए विनय पांडे और रिंकू खनूजा नाम के दो व्यक्तियों को 75 लाख रुपये का भुगतान किया था। इन दोनों आरोपियों ने मुम्बाई के एक व्यक्ति मानस साहू को एक लाख रुपये देकर मंत्री राजेश मूणत की फ़र्जी सेक्स सीडी बनवाई थी। इसके बाद कैलाश मुरारका ने यह फ़र्जी । सेक्स सीडी गाजियाबाद के पत्रकार विनोद वर्मा को दे दी ।विनोद वर्मा और मुरारका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और उनके एक साथी के साथ दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की थी। इसके बाद विनोद वर्मा ने दिल्ली के एक स्टूडियो में इस फर्जी सीडी की 500 कॉपी तैयार करवाई। । सीबीआई ने इस मामले में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, भाजपा नेता कैलाश मुरारका, विजय पांड्या, पत्रकार विनोद वर्मा, विजय भाटिया, रिंकू खनूजा को भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया फ़र्जीवाड़ा), 471 ( जाली दस्तावेज उपयोग करना), 120 ( आपराधिक षड़यंत्र) और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत आरोपी बनाया गया है। उधर इस मामले का आरोपी भाजपा नेता कैलाश मुरारका फ़रार है, जबकि रिंकू खनूजा ने जांच शुरू होने के बाद जून में आत्महत्या कर ली थी। वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा ने मंत्री राजेश मूणत की फ़र्जी सेक्स सीडी मामले में आरोपी कैलाश मुरारका को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा कि मुरारका के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मुरारका को पार्टी में रखने का कर ली ती कोई सवाल ही नहीं है। मुरारका छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के सचिव हैं।