डकैती का प्लान फ़ेल, अपराधी पहुंचे जेल

 



 


 रिपोर्ट -तारकेश्वर राय


कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं और अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो, एक ना एक दिन वो कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है। इस कथन को एक बार फ़िट सच साबित किया है, पश्चिम बंगाल की आसनसोल पुलिस ने, जहां पुलिस ने बदमाशों के एक नामी गैंग का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के शातिरों से कई आधुनिक हथियार भी बरामद किये हैं। गौरतलब है कुछ दिन पहले ही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने फ़ायनेंस कम्पनियों को निशाना बनाने वाले इकैतों के एक बड़े गैंग के शातिरों को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की थी।


ठिकाना कहीं, निशाना कहीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे गैंग की, जिसके शातिर रहते तो थे बिहार में, लेकिन वो आपराधिक वारदातों को दूसरे राज्यों में अन्जाम देते थे। गैंग के शातिर बिहार से बाया फ़ोर व्हीलर आते और योजना बनाकर पहले तो अपने निशाने की रैकी करते और फिर इसके बाद अंधेरा होते ही । वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो जाते । । दरअसल पिछले कुछ दिनों में एक हथियारबंद गैंग के शातिरों ने चोरी, लूट और डकैती की एक के बाद एक कई वारदातें करके आसनसोल के लोगों की नींद उड़ा दी थी। इसी बीच अगर कोई उनका विरोध करता, तो गैंग के शातिर उस पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकते। पुलिस इन वारदातों को लेकर ना केवल सचेत थी, बल्कि गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए कई एंगल से काम कर रही थी। इसी क्रम में एक दिन जब गिरोह के शातिर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तो आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नियामतपुर फ़ांड़ी पुलिस को मुख़बर से इसकी सूचना मिल गयी, जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए छापेमारी की और शातिर गैंग के नौ सदस्यों को हथियारों और दूसरे सामानों के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। । पुलिस ने गैंग के शातिरों से दो पिस्टल, कई धारदार हथियार और एक बिहार नम्बर की चार पहिया गाड़ी बरामद की है। पकड़े गये सभी अपराधी बिहार के हैं। अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि इस ख़तरनाक गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और गैंग के सदस्यों ने अब तक कितनी और कहां कहां वारदातें की हैं, ताकि उन्हें उनके गुनाहों के मुताबिक सजा दिलवाई जा सके। वहीं एक ख़तरनाक गिरोह के शातिर सदस्यों के पकड़े जाने से इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। और पुलिस के इस गुड वर्क की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।